इन फूलों से रहें सावधान, गलती से पड़ गया इनके दूध का पानी तो हो सकता है नुकसान
फूल का महत्व भारत में धार्मिक कार्यों के लिए अवसर किया जाता रहा है. इसके अलावा फूल डेकोरेशन में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन्हीं फूलों में से कुछ फूल ऐसे होते हैं जिनका यदि सावधानी के साथ ना तोड़ा जाए और उस फूल से निकलने वाला दूध अगर हमारी आंखों में पड़ जाए तो आंखों के लिए घातक साबित हो सकता है.