इन छोटी-मोटी पत्तियों में है जादू…काढ़ा पीते ही दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
Ajwain Ke Patte Khane Ke Fayde: लगभग हर जगह मिलने वाली ये छोटी और मोटी पत्तियां बेहद कारगर हैं. इसके अद्भुत फायदे आपको भी हैरानी में डाल देंगे. इसका उपयोग बहुत प्रकार से किया जा सकता है. एक नहीं बल्कि, अनेकों बीमारियों में रामबाण सिद्ध होती है. डॉक्टर ने लोकल 18 से बात करते हुए इस बारे में विस्तार से बताया.