Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

‘इन चक्करों से दूर रहें और करियर पर फोकस करें’:सैफ के बेटे इब्राहिम संग बेटी पलक के डेटिंग रूमर्स पर बोले राजा चौधरी

Share News

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड और पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी को रिश्ते और करियर को लेकर सलाह दी। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जब राजा से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ पलक के डेटिंग रूमर्स को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा- “मैं अपने अनुभव से कहूं तो यही सलाह दूंगा कि इन चक्करों से दूर रहे, अपने करियर पर फोकस करें। वही चीज अल्टिमेटली काम आएगी।” राजा ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि 30–35 साल से पहले कोई रिलेशनशिप नहीं करनी चाहिए। लोग मैच्योर नहीं होते, बचपने में शादी कर लेते हैं और फिर पछताते हैं।” वहीं पलक तिवारी से बातचीत के सवाल पर राजा ने कहा- “पलक से सोशल मीडिया के जरिए कभी-कभी बात होती रहती है। मैं उसे बीच-बीच में लेटर लिखता हूं, अपने बारे में बताता रहता हूं, लेकिन वो अपने करियर को लेकर बिजी है। पलक ने खुद कहा है कि मां से भी ज्यादा नहीं मिल पाती, मेरे पास टाइम ही नहीं है। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।” राजा ने बताया कि वो पलक की सफलता देखकर खुश हैं। उन्होंने कहा- “वो बहुत अच्छा कर रही है। मुझे उस पर बहुत प्राउड हूं। गॉड ब्लेस। मैंने उसकी फिल्म देखी थी। ठीक थी और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन उसने अच्छा काम किया।” सलमान खान के साथ पलक की फिल्म को लेकर राजा ने कहा- “उसने बताया था कि सलमान खान की फिल्म कर रही है, लेकिन मेरी कभी मुलाकात सलमान से नहीं हुई। जब मैं बिग बॉस में था, तब भी वो होस्ट नहीं थे, उस समय शिल्पा शेट्टी होस्ट थीं। शिल्पा से भी कभी बाद में मुलाकात नहीं हुई।” राजा चौधरी ने मुख्य तौर पर भोजपुरी सिनेमा में काम किया है। 2008 में उन्होंने शो बिग बॉस 2 में हिस्सा लिया, जहां वह फर्स्ट रनर-अप बने। राजा ने भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार हिंदुस्तानी’ में विलेन का रोल निभाया था, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी श्वेता तिवारी भी थीं। इसके अलावा वह ‘जोर का झटका: टोटल वाइप आउट’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आए। टीवी में राजा ने ‘योर ऑनर’, ‘डैडी समझा करो’, ‘चंद्रमुखी’, ‘आने वाला पल’, ‘कहानी चंद्रकांता की’ और ‘अदालत’ जैसे सीरियलों में भी अभिनय किया। 9X चैनल पर ‘ब्लैक’ नामक सीरियल में भी वो दिखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *