धनबाद के हिरापुर में आयोजित दुबई कार्निवल मेले में राजस्थान से आए वृंदा भूषण कुमार ने पारंपरिक औषधियों के चमत्कारी लाभों का दावा किया. उन्होंने कहा कि उनकी हींग गोली 20 मिनट में गैस से राहत देती है, आंवला पाचन भूख बढ़ाने में मदद करती है. अजवाइन दर्द से तुरंत आराम दिलाती है.