Technology

इन्फिनिक्स का बजट स्मार्टफोन नोट 50x लॉन्च:इसमें 6.77 इंच HD+ डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 5500mAh बैटरी; शुरुआती कीमत ₹11,499

Share News

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज यानी गुरुवार (27 मार्च) को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘इन्फिनिक्स नोट 50x 5G’ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का HD+ डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा दिया है। इन्फिनिक्स नोट 50x में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी पैक दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – सी ब्रीज ग्रीन, इनहांस्ड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन दो रैम- 6GB और 8GB के साथ 128 GB के सिंगल स्टोरेज में उतारा गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपए है। बायर्स इसे 3 अप्रैल से मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते है। इनफिनिक्स नोट 50x 5G: स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स नोट 50x: स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *