Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

इटली के जैनिक सिनर ने जीता विम्बलडन:पिछले 2 टाइटल जीतने वाले अल्काराज को हराया; 5 हफ्ते पहले फ्रैंच ओपन का फाइनल हारे थे

Share News

वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने विम्बलडन के मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सिनर ने पहली बार यह टाइटल जीता है। वे विम्बलडन चैंपियनशिप का मेंस सिंगल्स टाइटल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं। लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट में इटली के सिनर ने रविवार रात को 3 घंटे 4 मिनट चले मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ सिनर ने अल्काराज से 5 हफ्ते पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। 8 जून 2025 को अल्काराज ने सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। सिनर जीत की खास बातें: 4 फोटो देखिए… सिनर से लगातार 5 जीत के बाद हारे अल्कराज
विम्बलडन के पिछले 2 टाइटल जीतने वाले अल्कराज अपने इटैलियन प्रतिद्वंद्वी सिनर के खिलाफ 5 मैच बाद हारे हैं। अल्कराज ने 3 घंटे 4 मिनट चले इस मैच का पहला सेट 6-4 से जीता और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यहां से इटली के सिनर ने लगातार तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इगा स्वातेक ने जीता विमेंस सिंगल्स का खिताब
एक दिन पहले शनिवार, 12 जुलाई को पोलैंड की इगा स्वातेक ने विंबलडन के विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराया। पढ़ें पूरी खबर विम्बलडन के बारे में जानिए…
विम्बलडन टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 148 साल पहले 1877 में हुई थी। विम्बलडन इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन कोई नेशनल टेनिस एसोसिएशन नहीं करता है। इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब कराता है। प्रिंसेस ऑफ वेल्स इस क्लब की मालकिन रहती है। इस समय कैथरीन एलिजाबेथ मिडिलटन इसकी मालकिन हैं। विम्बलडन साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इसे टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम में सबसे प्रतिष्ठित भी कहा जाता है। टेनिस के कैलेंडर ईयर में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है। —————————————————- स्पोर्ट्स की खबर भी पढ़िए… इंग्लैंड विमेंस टीम पांचवां टी-20 पांच विकेट से जीती भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह विमेंस क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *