Guava Cultivation: बोटाड के किसान दिनेशभाई वाघसिया ने इजरायली तकनीक से कम लागत में अमरूद की खेती शुरू की है, जिससे वे लाखों की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. ढाई बीघा जमीन पर 300 पौधे लगाए गए हैं, जिनसे 4 लाख रुपये की पैदावार की संभावना है. प्राकृतिक तरीकों से खेती कर रहे हैं.