International

इजराइल ने 24 दिन बाद ईरान पर पलटवार किया:कई शहरों में सैन्य ठिकाने पर हवाई हमले, IDF ने की पुष्टि

Share News

इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 24 दिन बाद पलटवार किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर शनिवार सुबह कई हवाई हमले किए हैं। इजराइल ने सीरिया पर भी हवाई हमले किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और करज में हमला किया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइली सेना 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे। ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि विस्फोट इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए। इजराइल ने कम से कम 7 मिसाइल दागीं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े अपडे​​​​​​ट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *