इजराइल ने गाजा में हमास के PM को मारा:3 बड़े आतंकियों की भी मौत; नेतन्याहू बोले- हमास के खात्मे तक चैन से नहीं बैठेंगे
इजराइल ने गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की है। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्ताहा की मौत के बाद उसकी जगह ली थी। अब्दुल्ला गाजा में हमास की सरकार चलाता था। उसके पास हमास के संगठन और आतंकी गतिविधियों की जिम्मेदारी भी थी। पिछले 24 घंटे में इजराइल ने हवाई हमलों में हमास के 3 बड़े आतंकियों को भी मार गिराया है। इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल हैं। नेतन्याहू बोले- हमास के खात्मे तक चैन से नहीं बैठेंगे इजराइल ने हमास के 19 जनवरी को शुरू हुए सीजफायर को खत्म कर दिया है। मंगलवार तड़के इजराइल ने गाजा में कई हवाई हमले किए। इनमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कल शाम इजराइली PM नेतन्याहू ने जंग दोबारा शुरू करने को लेकर बयान भी दिया। नेतन्याहू ने कहा, इजराइल लड़ेगा और इजराइल जीतेगा। हम अपने लोगों को घर वापस लाएंगे। जब तक हम हमास को खत्म नहीं कर देते तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे और न ही चैन से नहीं बैठेंगे। नेतन्याहू के भाषण की अहम बातें… नेतन्याहू के खिलाफ 40 हजार लोग सड़क पर उतरे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ मंगलवार देर रात 40 हजार से ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारी खुफिया एजेंसी शिन बेट के चीफ रोनन बार को हटाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। नेतन्याहू पर आरोप है कि वो रोनन को इसलिए हटाना चाहते हैं जिससे कि हमास और कतर के साथ नेतन्याहू के सहयोगियों की गुप्त डील की जांच को रोकी जा सके। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व चीफ तामिर पारदो ने नेतन्याहू को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। इजराइल के अटॉर्नी जनरल गाली बहारव-मीआरा ने शिन बेट के चीफ रोनन बार को हटाने के फैसले को अवैध करार दिया है। दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि नेतन्याहू ने गाजा फिर से शुरू कर दिया ताकि दक्षिणपंथी मंत्री बेन ग्विर को फिर से कैबिनेट में ला सकें। ——————————- इजराइल-हमास से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सीजफायर के बाद इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक:413 की मौत, सैकड़ों घायल; हमास बोला- अब 59 इजराइली बंधकों का जिंदा बचना मुश्किल इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा में फिर से एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इजराइली हमलों में आज सुबह से 413 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि सैकड़ों घायल हैं। इस हमले के साथ ही 19 जनवरी को गाजा और इजराइल के बीच हुआ दो महीने पुराना सीजफायर टूट गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…