Friday, April 18, 2025
Latest:
International

इजराइली PM नेतन्याहू ने कराई प्रोस्टेट सर्जरी:रिकवरी के लिए अंडरग्राउंड कमरे में रखा गया, सर्जरी के दौरान न्याय मंत्री ने संभाला पद

Share News

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार को प्रोस्टेट सर्जरी हुई है। डॉक्टर्स ने उनके शरीर से प्रोस्टेट को अलग कर दिया है। यरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर ओफर गोफ्रिट ने बताया कि सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। नेतन्याहू को कैंसर या दूसरी किसी घातक बीमारी का डर नही हैं। 75 साल के नेतन्याहू पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। नेतन्याहू ने इसी महीने एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि वो सिगार के साथ 18 घंटे तक काम करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 17 साल पूरे कर लिए हैं। नेतन्याहू की सर्जरी ऐसे समय में हुई है, जब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के केस में सुनवाई चल रही है। दूसरी तरफ उन्हें गाजा युद्ध और हूती विद्रोहियों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सर्जरी के बाद अंडरग्राउंड हुए नेतन्याहू सर्जरी के बाद रिकवरी के लिए नेतन्याहू को अंडरग्राउंड यूनिट में रखा गया है। इस अंडरग्राउंड यूनिट पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होगा। नेतन्याहू के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। कार्यालय ने बताया कि सर्जरी के दौरान भी पूरी सावधानी बरती गई थी। सर्जरी के समय नेतन्याहू की जगह उनके न्याय मंत्री यारिव लेविन ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। सर्जरी के बाद नेतन्याहू ने डॉक्टर्स का धन्यवाद किया। पिछले साल नेतन्याहू को दिल से जुड़ी बीमारी के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। इस साल उनकी हर्निया की सर्जरी भी हुई थी। नेतन्याहू अपनी छवि को ऊर्जावान नेता की बनाए रखने के लिए कोशिश करते रहते हैं। भ्रष्टाचार केस में सुनवाई टली नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चल रही सुनवाई रविवार को टाल दी गई। नेतन्याहू के वकील ने उनकी सर्जरी का हवाला देते हुए यरूशलम की जिला अदालत से सुनवाई टालने को कहा था। कोर्ट ने वकील की याचिका पर सुनवाई को टाल दिया। अब इस मामले में 6 जनवरी के आसपास सुनवाई की जाएगी। नेतन्याहू को इस मामले में कोर्ट आकर गवाही देनी है। वे इससे पहले भी 10 और 18 दिसंबर को कोर्ट रूम में आकर गवाही दे चुके हैं। ——————— नेतन्याहू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पहली बार कोर्ट में पेश हुए इजराइली PM नेतन्याहू:खड़े होकर गवाही दी, कहा- अच्छी जिंदगी नहीं जी रहा, 17-18 घंटे काम करना पड़ता है इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक आपराधिक मामले में कोर्ट में पेश हुए। BBC के मुताबिक उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे में कठघरे में खड़े होकर गवाही दी। इजराइल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने आपराधिक मुकदमे में गवाही दी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *