Monday, December 23, 2024
Latest:
International

इजराइली PM नेतन्याहू के घर पर हमला:आंगन में आग के गोले गिरे, एक महीने के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया गया

Share News

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान में कहा कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं था। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की
इजराइली PM के घर पर हुए इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। विपक्षी नेता यायर लैपिड और बेनी गेंट्ज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इजराइली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा कि हद पार कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसिया तत्काल इस मामले में एक्शन लें। 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह के हमले से जुड़ी फुटेज… आयरन डोम होने के बाद भी हमले क्यों नहीं रोक पा रहा इजराइल यरुशलम पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि इजराइल को लंबी दूरी की मिसाइल को नाकाम करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती। लेकिन कम दूरी के रॉकेट या फिर ड्रोन को पकड़ने में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार ग‍िराने के लिए इजराइल को चार लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोड़ने पड़े थे। डिफेंस एक्सपर्ट लिरन एंटेबी ने कहा कि ड्रोन काफी कम ऊंचाई पर उड़ता है। उस वक्त उसे निशाना बनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उसमें विस्फोटक भरे होते हैं। इससे घरों और लोगों को नुकसान हो सकता है। इजराइल के एक सीनियर अध‍िकारी ने बताया क‍ि अगर बड़े पैमाने पर ड्रोन या मिसाइल से हमला हो तो भी उससे निपटने के ल‍िए इजराइल के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मिसाइल को तो रोका जा सकता है, लेकिन अचानक कई हमले को रोक पाना आयरन डोम के लिए भी मुमकिन नहीं है। ………………… नेतन्याहू के घर पर हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नेतन्याहू बोले-मुझे मारने की कोशिश करना हिजबुल्लाह की बड़ी गलती:इजराइली PM के निजी आवास पर हुआ था ड्रोन अटैक; PM और उनका परिवार मौजूद नहीं था हिजबुल्लाह ने 19 अक्टूबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। PMO ने कहा कि इस ड्रोन अटैक में PM नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *