Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

इजराइली सेना की गलती से हुआ 2023 का आतंकी हमला:रिपोर्ट में खुलासा- हमास की ताकत को कम आंका; 1200 जाने गई थीं

Share News

इजराइली सेना की एक जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 7 अक्टूबर 2023 का आतंकी हमला उसके गलत आकलन की वजह से हुआ था। AP न्यूज के मुताबिक इजराइली सेना ने फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास की क्षमताओं को कम करके आंका था। यह उसकी नाकामी थी। गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हमले से पहले किए गए राजनीतिक फैसले की जांच के लिए दबाव बनेगा। दरअसल 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में बॉर्डर एरिया पर एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमला किया था। इस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे, जबकि 251 को बंधक बना लिया गया था। हमास ने इसे ‘अल-अक्सा फ्लड’ ऑपरेशन नाम दिया था। इसके जवाब में इजराइल ने कुछ घंटे बाद हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया था। 2023 के हमले की तस्वीर… रिपोर्ट के प्रमुख बातें 2017 से ही बन रहा था हमले का प्लान
इजराइली सैन्य अधिकारी का कहना है कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि 7 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार (जो पिछले अक्टूबर में मारा गया) ने 2017 से ही हमले का प्लान बनाना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में बताया गया है इजराइली सेना का अति आत्मविश्वास और पहले तय धारणाओं में बहुत ज्यादा भरोसा हमले के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट में किसी भी सैनिक या अधिकारी को दोषी नहीं बताया गया है। कई इजराइली लोगों का मानना है कि 7 अक्टूबर की गलती के लिए नेतन्याहू जिम्मेदार हैं। लोगों का मानना है कि हमले से पहले भी नेतन्याहू की सरकार ने कई गलत फैसले लिए थे। गाजा में 91% लोग भुखमरी की चपेट में अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल हमास जंग की वजह से गाजा में रहने वाले 21 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। युद्ध के बाद गाजा में खेती के 96% संसाधन तबाह हो चुके हैं और 91% लोग भुखमरी की चपेट में हैं। 16% लोग अकाल जैसे हालात में रह रहे हैं, जबकि 41% आबादी को भोजन की गंभीर कमी है। गाजा पूरी तरह बाहरी मदद पर निर्भर है। दोनों पक्षों के बीच 19 जनवरी को सीजफायर डील हुई है, जिसमें दोनों एक दूसरे बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गए हैं। इस सीजफायर डील के तहत बंधकों की रिहाई तीन फेज में होगी। जिसका पहला फेज बुधवार को पूरा हुआ। —————————————— यहां पढ़ें पूरी खबर… VIDEO… ट्रम्प ने बताया कैसा होगा फ्यूचर का गाजा:AI वीडियो में मस्क-नेतन्याहू के साथ मस्ती करते नजर आए; ट्रम्प गाजा नाम दिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प ने गाजा का एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गाजा में ऊंची ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं। केसीनों और बीच पर लोग डांस कर रहे हैं। ट्रम्प इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इलॉन मस्क के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यहां देखें पूरा वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *