इकाना पहुंचे फैंस बोले-LSG को सपोर्ट करेंगे:बैटिंग-बॉलिंग सुधरी; सबसे ज्यादा रन मारेगा मिशेल मार्श, निकोलस पूरन चलेगा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज IPL का पहला मैच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। ये मुकाबल होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और पंजाब सुपर किंग्स ( PBSK) के बीच होगा। दर्शकों से तीन घंटे पहले ही स्टेडियम में पहुंचने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने डायवर्जन और एंट्री को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। दोनों टीमें होटल से ग्राउंड के निकल चुकी हैं। मैच को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। मुरादाबाद से मैच देखने आए फैन ने कहा- मुझे निकोलस पूरन की बैटिंग देखनी है। वहीं, मैच से पहले इकाना स्टेडियम की तरफ आने वाले रास्तों पर भीषण जम लग गया है। सुलतानपुर, कानपुर हाईवे और शहीद पथ पर 2km तक गाड़ियाें की कतारें हैं। इस सीजन दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया है। LSG और PBKS के बीच IPL में 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से LSG ने तीन मैच जीते हैं। सिर्फ एक मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। होम क्राउड के सामने लखनऊ का मैच होम ग्राउंड पर लखनऊ का इस सीजन का ये पहला मैच है। टीम को इसका फायदा मिलेगा। टीम के खिलाड़ी यहां पर कई दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह पिच के व्यवहार से भी वाकिफ हो गए हैं। वहीं, यहां आने वाले दर्शकों में सबसे अधिक संख्या ऋषभ पंत के फैंस की है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर के फैंस भी बढ़ी संख्या में यहां पर पहुंच रहे। LSटी-G के होम ग्राउंड के बाहर बड़ी संख्या में फैंस LSG के टी शर्ट में पहुंच रहे हैं।