Monday, December 23, 2024
Latest:
Business

इंस्टाग्राम की सेवाएं दुनियाभर में डाउन रहीं:मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च, NSDL के IPO को सेबी की मंजूरी मिली

Share News

कल की बड़ी खबर इंस्टाग्राम से जुड़ी रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई जरूरी सेवाएं कल दुनियाभर में कई घंटों तक डाउन रही। वहीं मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया। उधर, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को मंजूरी दे दी है। देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी का यह इनिशियल पब्लिक ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इंस्टाग्राम की सर्विस करीब 1 घंटे ठप रही: यूजर्स सर्वर कनेक्शन इश्यू फेस कर रहे थे, लॉगिन की भी समस्या आई दुनियाभर में इंस्ट्राग्राम की सर्विस मंगलवार को करीब 1 घंटे ठप रही। इंस्ट्राग्राम सुबह करीब 11.30 बजे डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सर्विस मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर इसके डाउन होने की रिपोर्ट की। इंस्ट्राग्राम डाउन होने पर कई यूजर्स को ऐप लॉगिन में समस्या आ रही थी तो वहीं कुछ यूजर्स सर्वर कनेक्शन इश्यू फेस कर रहे थे। यूजर्स को एक मैसेज दिखाई दे रहा था जिसमें लिखा है- ‘सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग’। हालांकि, दोपहर 12:30 बजे सर्विस फिर से चालू हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. मारुति ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च: स्मार्ट हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, ₹52,699 तक की एसेसरीज फ्री मिलेगी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च कर दिया है। कार का स्पेशल एडिशन अल्फा, जेटा और डेल्टा वैरिएंट पर बेस्ड है। इनमें अलग-अलग वैरिएंट पर 52,699 रुपए तक की एसेसरीज फ्री दे रही है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड कार 27.97kmpl का माइलेज देती है। एसेसरीज पैकेज जोड़ने के बावजूद कंपनी ने कार की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए से 20.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसॉल्ट से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. SEBI ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के IPO को मंजूरी दी: 5.72 करोड़ शेयर्स बेचेंगे कंपनी के 6 मौजूदा शेयरहोल्डर्स, यह पूरी तरह से OFS होगा मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को मंजूरी दे दी है। देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी का यह इनिशियल पब्लिक ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी के 6 मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 5.72 करोड़ शेयर्स की बिक्री की जाएगी। IDBI बैंक की ओर से 2.22 करोड़ शेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने हिस्से के 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक 56.25 लाख शेयर, स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया ( SUUTI) 34.15 लाख शेयर बेचेंगे। जबकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और HDFC अपने हिस्से से 40-40 लाख शेयर बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO ओपन हुआ: 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, ₹264.10 करोड़ जुटाएगी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹264.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. बीवाईडी ईमैक्स 7 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹26.90 लाख:इलेक्ट्रिक MPV फुल चार्ज पर 530km चलेगी, इनोवा हाइक्रॉस को टक्कर देगी बीवाईडी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक MPV ईमैक्स लॉन्च कर दी है। यह बीवाईडी E6 इलेक्ट्रिक MPV का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम, अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर और पहले से बेहतर रेंज के साथ पेश किया गया है। BYD का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक MPV को दो वैरिएंट प्रीमियम और सुपीरियर में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6-सीटर प्रीमियम के लिए 26.90 लाख रुपए और 7-सीटर सुपीरियर वैरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपए रखी गई है। ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया हैं। ईमैक्स 7 की कीमत बीवाईडी E6 से 2.25 लाख रुपए तक कम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. कल सोने-चांदी के दाम में गिरावट: सोना ₹207 गिरकर ₹75,726 पर आया, चांदी ₹1,528 सस्ती होकर ₹90,412 प्रति किलो बिक रही सोने-चांदी की कीमतों में कल 8 अक्टूबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 207 रुपए गिरकर 75,726 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 75,933 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट रही। ये 1,528 रुपए गिरकर 90,412 रुपए प्रति किलो हो गई। सोमवार को चांदी 91,940 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें… FD पर ज्यादा रिटर्न के लिए सही जगह करें निवेश: PNB और BoB ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर कहां ज्यादा ब्याज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 2 बैंक सहित देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल (मंगलवार) के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *