इंपैक्ट फीचर:VIVO सर्विस सेंटर पर महीने के 3 दिन कस्टमर्स पाएं फ्री स्क्रीन गार्ड, बैक कवर, सॉफ्टवेयर अपडेट, हैंडसेट क्लीनिंग
देश की अग्रणी स्मार्टफोन कंपनी VIVO का मानना है कि केवल बिक्री के दौरान ही नहीं बल्कि बिक्री के बाद भी कस्टमर्स को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जानी चाहिए। यही वजह है कि VIVO ने आफ्टर सेल सर्विस के मामले में एक बेंचमार्क स्थापित करते हुए अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए महीने में 3 दिन (14, 15, 16 तारीख को ) खास सर्विस डेज का एलान किया है। इन तीन दिनों के दौरान VIVO के कस्टमर्स को कई तरह की सेवाएं मुफ्त या डिस्काउंट पर प्रदान की जाएंगी। हर पहल के केंद्र में है उपभोक्ता सवाल उठता है कि आखिर क्यों VIVO अपने उपभोक्ताओं को इस तरह की उत्कृष्ट सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करा रहा है। तो इसका सीधा सा जवाब है कि VIVO अपनी हर पहल और हर चीज के केंद्र में उपभोक्ता यानी आपको रखता है। आपको ध्यान में रखकर ही VIVO के हर इनिशिएटिव लिए जाते हैं। बीते एक दशक में VIVO ने अपने कंज्यूमर्स को शुरू से अंत तक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए कड़़ी मेहनत की है। उपभोक्ताओं का यह उत्कृष्ट अनुभव महज खरीदारी के साथ खत्म नहीं होता बल्कि बिक्री के बाद भी जारी रहता है। VIVO सर्विस डेज का फायदा कैसे उठाएं? VIVO सर्विस डेज हर महीने की 14, 15 और 16 तारीख को देशभर के 650 से ज्यादा ऑथराइज्ड VIVO सर्विस सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे। आपको बस अपने नजदीकी VIVO सर्विस सेंटर पर जाना है। इन तीन दिनों के दौरान सर्विस कंसल्टेंट और मेंटेनेंस इंजीनियर्स की टीम अपनी विशेषज्ञता के साथ आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेगी। VIVO में हर समय अपने कस्टमर्स को एक अनूठा और बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश की जाती है। VIVO का कहना है कि हमें आपकी सेवा करके खुशी मिलती है। हम सबसे ज्यादा खुश तब होते हैं जब आपका हैंडसेट आपकी उम्मीद के मुताबिक काम करता है। VIVO सर्विस डेज, VIVO इंडिया द्वारा अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की एक पहल है। इसके तहत हर महीने की 14 से 16 तारीख तक VIVO के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर वैल्यू एडेड सर्विसेज का फायदा उठाएं। एक VIVO यूजर के रूप में इन तीन दिनों में आपको मिलती हैं कई तरह की मुफ्त सर्विस। इन एक्सक्लूजिव बेनिफिट्स में शामिल हैं- फ्री स्क्रीन गार्ड, फ्री बैक कवर, फ्री हैंडसेट क्लीनिंग, फ्री हैंडसेट चेकिंग, फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट, फ्री हैंडसेट सेनिटाइजेशन। साथ टेस्टी रिफ्रेशमेंट। (फ्री बैक कवर और स्क्रीन गार्ड उपलब्धता के आधार पर) इनके साथ ही, एक्सेसरीज़ पर 10% छूट मिलेगी और आउट ऑफ वारंटी हैंडसेट पर भी कोई लेबर चार्ज नहीं लिया जाएगा। इन प्रीमियम सर्विसेज और विशेष ऑफर के साथ अपने VIVO एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएं। तो इस शानदार मौके को न गंवाएं, अपने कैलेंडर में महीने के इन 3 दिनों को मार्क कर लें और अपने निकटवर्ती VIVO के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर VIVO सर्विस डे द्वारा प्रदान की जाने वाली बेहतर सेवाओं का अनुभव लें! सर्विस डेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: टोल फ्री नंबर: 1800-208-3388 या 1800-102-3388 केवल X-सीरीज के कस्टमर्स के लिए (24*7): 1800-208-4488 वेबसाइट: https://www.vivo.com/in/support