इंपैक्ट फीचर:VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने महाकुंभ के दौरान पर्सनल ग्रूमिंग का अभियान चलाया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने महाकुंभ के दौरान पर्सनल ग्रूमिंग से जुड़ी अपनी पहल के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। VI John ने यह उपलब्धि प्रयागराज में ‘ग्रूमिंग का महाकुंभ’ अभियान
के दौरान हासिल की। इस पहल के दौरान 10,410 प्रतिभागी ‘ग्रूमिंग प्रतिज्ञा’ लेने के लिए एकजुट हुए। इन सभी ने पर्सनल ग्रूमिंग को एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए VI-John हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक हर्षित कोचर ने कहा,‘यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट ‘ग्रूमिंग इंडिया’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हजारों लोगों को एक मंच पर लाने
की यह पहल देशभर में लोगों के बीच आत्मविश्वास और आत्मसम्मान पैदा करने के हमारे मिशन की पुष्टि करता है।’
VI John India के मार्केटिंग महाप्रबंधक, आशुतोष चौधरी ने कहा,‘ग्रूमिंग का महाकुंभ’ महाकुंभ के दौरान हमारा महत्वाकांक्षी अभियान था, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल हुए। हमने बड़ी संख्या में भक्तों को
मुफ्त ग्रूमिंग सेवाएं प्रदान कीं और उन्हें ग्रूमिंग के महत्व के बारे में शिक्षित किया। इसे रिकॉर्ड करने और एक मजबूत प्रतिबद्धता प्राप्त करने के लिए, हमने उनसे ‘ग्रूमिंग प्रतिज्ञा’ लेने के लिए कहा और मौके पर ही उनके साथ ग्रूमिंग प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र साझा किया, जिससे यह उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया’।
VI-John के कॉर्पोरेट कार्यालय में 12 मार्च 2025 को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया गया। जहां प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, उद्योग जगत के दिग्गजों और प्रमुख हितधारकों की मौजूदगी में आधिकारिक रिकॉर्ड सौंपा गया। इस उपलब्धि के साथ VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने पर्सनल ग्रूमिंग उद्योग में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।