Business

इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ के तीसरे दिन ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा का कन्वर्सेशन, इसमें 3,000 से अधिक स्टार्टअप हिस्सा ले रहे

Share News

स्टार्टअप महाकुंभ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा का कन्वर्सेशन होगा। ये इवेंट नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। ये भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा इवेंट है। इसमें 3,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से ज्यादा निवेशक, और 50 से अधिक देश के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ
कल यानी इवेंट के दूसरे दिन G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने संबोधन में भारत के ग्लोबल स्टार्टअप पावरहाउस में ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डाला। अमिताभ कांत और RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की उपस्थिति में इंडिया फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। फिनटेक फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में एक सस्टेनेबल, इनोवेटिव और सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना है। स्टार्टअप महाकुंभ के पहले दिन और आज की तस्वीरें… सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन
इस इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन बनाए गए हैं- एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ टेक और बायोटेक, एग्रीटेक, एनर्जी एंड क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर, D2C, फिनटेक, गेमिंग एंड स्पोर्ट, डिफेंस एंड स्पेसटेक, मोबिलिटी इवेंट में शामिल होने वाले पॉपुलर स्टार्टअप फाउंडर्स डे-1 के पॉपुलर चेहरे: लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन और बुकमायशो के फाउंडर आशीष हेमराजानी डे-2 के पॉपुलर चेहरे: नवी और फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, ईज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत पिट्टी डे-3 के पॉपुलर चेहरे: ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा स्टार्टअप्स के लिए क्यों खास? क्या है स्टार्टअप महाकुंभ?
स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) और स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत किया जा रहा है। यह इस इवेंट का दूसरा एडिशन है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। इवेंट का मकसद स्टार्टअप्स को फंडिंग, नेटवर्किंग और ग्लोबल इन्वेस्टर्स से जुड़ने का मौका देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *