Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

इंदौर में शमी का कमबैक, गेंदबाजी में संघर्ष करते दिखे:होल्कर स्टेडियम में 10 ओवर डाले, कोच बोले- यह बहुत अच्छा रिर्टन

Share News

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बंगाल की तरफ से खेलते हुए 10 ओवर की बॉलिंग की। हालांकि गेंदबाजी के दौरान वे संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर शमी इस मैच में अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुना जा सकता है। शमी को 25 अक्टूबर को जारी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था। शमी ने पहले दिन 10 ओवर में 1 मेडन डालते हुए 34 रन दिए। यह एक अच्छा रिटर्न: लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि 1 साल बाद कोई भी क्रिकेट खेलता है तो चीजें उतनी आसान नहीं होती, लेकिन शमी का फीटनेस लेवल देखकर लगता है कि उन्होंने जो काम किया वह बहुत ही अच्छा किया है। उन्होंने 10 ओवर डाले है जिसमें उन्हें देखकर काफी अच्छा लगा, इस दौरान उनकी बॉल भी कैरी हो रही थी। यह अपने आप एक बहुत ही अच्छा रिटर्न है। आज मैच में उसको देखकर लग रहा है कि वह मैच खेलने जा सकता है। लक्ष्मी ने आगे कहा कि शमी जितनी बॉलिंग करेगा अभी उसके लिए उतना अच्छा है। 1 साल बाद उसका बॉलिंग फीटनेस काफी अच्छा है। क्योंकि नेट पर बॉलिंग करना और मैच में बॉलिंग करने में जमीन-आसमान का फर्क होता है। आज के मैच में आर्यन और कुलवंत के चार-चार विकेट
आर्यन पांडे और कुलवंत खेजोरिया के 4-4 विकेट की बदौलत मध्यप्रदेश ने ग्रुप सी के मुकाबले में बंगाल को छोटे स्कोर पर रोक दिया। बंगाल की पहली पारी 51.2 ओवर में 228 रन पर समाप्त हुई। शाहबाज अहमद ने 92, अनस्तुप मजूमदार ने 44 रन बनाए। जवाब में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में स्टंप्स तक 30 ओवर में 1 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। सुभ्रांशु सेनापति 44 और रजत पाटीदार 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हिमांशु मंत्री 13 रन पर मोहम्मद कैफ के शिकार बने। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकता है सिलेक्शन
पिछले करीब छह माह से मोहम्मद शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। यदि शमी ने रणजी मैच में अपनी फिटनेस साबित की तो वे बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। 360 दिन बहुत लंबा समय शमी ने अपनी वापसी को लेकर सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, 360 दिन बहुत लंबा समय है। रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। डोमेस्टिक स्टेज पर अब उसी जुनून और एनर्जी के साथ खेलूंगा। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं। शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शमी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। हालांकि, उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। टीम चुने जाने से ठीक पहले शमी ने कहा था कि उन्हें बंगाल से एक या दो रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद है। 19 नवंबर को खेला था आखिरी मैच
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। शमी ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड जाकर अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। उन्होंने पिछले कई महीने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन किया। वह इंडिया की ओर से 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। शमी के नाम 229 टेस्ट विकेट हैं। भारत को 2014-15 से हरा नहीं सका ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 सीरीज से हरा नहीं पाई है। टीम को पिछली जीत 2014-15 के सीजन में मिली थी। तब स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-0 से हराया था। उसके बाद की चारों सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *