इंदौर में बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते-खेलते हार्ट अटैक, मौत:साथियों ने दवा दी तो बोले- जैन धर्म की परंपरा निभाऊंगा, 8 बजे के पहले नहीं खाऊंगा
इंदौर में दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा बुधवार सुबह अभय प्रशाल का है। साउथ तुकोगंज के रहने वाले अमित चेलावत (45) रोजाना की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दो दौर पूरे हो चुके थे, तभी अमित के सीने में दर्द शुरू हुआ। वे एक ओर जाकर बैठ गए। कुछ ही देर में उनको बेहोशी छाने लगी। साथियों ने सीपीआर दिया तो वे उठकर बैठ गए। उन्हें तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टैबलेट देनी चाही तो अमित ने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि वे जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते। साथियों ने जबरन दवाई दी तो दोनों बार उन्होंने मुंह से बाहर निकाल दी। इसी दौरान उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा। अमित चेलावत की आंखें और स्किन डोनेट की गई हैं। परिवार में पत्नी और दो बेटियां
अमित चेलावत के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी आचमी अमेरिका में 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में है। छोटी बेटी मान्या 11वीं क्लास की छात्रा है। अमित शेयर ब्रोकिंग का काम भी करते थे। रैफिल टावर में ऑफिस है। अमित के बड़े भाई अतुल मनोहर केमिस्ट के नाम से दुकान चलाते हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य राहुल द्रविड़ के दोस्त हैं। पिता की पांच साल पहले कोरोना में मौत हो गई थी। क्या होता है सीपीआर?
सांस या धड़कन रुकने की स्थिति में प्राथमिक रूप से कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary Resuscitation-CPR) किया जाता है। इसमें मुंह से सांस देकर या सीना दबाकर हार्ट को एक्टिव किया जाता है। ये खबर भी पढ़ें… बैडमिंटन खेल रहे जज को आया हार्ट अटैक, मौत छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ये घटना दो महीने पहले की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें योग कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दे रहे शख्स को हार्ट अटैक इंदौर के एक योग केंद्र में शुक्रवार को देशभक्ति गीत पर परफॉर्म कर रहे शख्स नाचते-नाचते मंच पर गिर पड़े। गीत खत्म हुआ तो लोग उनके पास पहुंचे। कुछ सेकेंड इंतजार किया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उन्हें सीपीआर दिया गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चेकअप करने के कुछ देर बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। पढे़ं पूरी खबर…