Friday, April 18, 2025
Latest:
Sports

इंदौर के सोहम संभालेंगे भारतीय टेस्ट टीम की कमान:ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान; दोनों हाथों से गेंदबाजी में हैं माहिर

Share News

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। चार दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान इंदौर के सोहम पटवर्धन को बनाया गया है। वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद अमान को कप्तान बनाया गया है। ये है कप्तान सोहम की खासियत क्रिकेटर सोहम पटवर्धन बल्लेबाजी के साथ-साथ दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। सोहम दाएं हाथ से आफ स्पिन और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। सोहम के पिता निखिल पटवर्धन भी पूर्व रणजी क्रिकेटर हैं। परिजनों के अनुसार सोहम के दादा भी एक क्रिकेटर थे। सोहम ने कूच बिहार ट्रॉफी सहित कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल द्रविड़ के बेटे का भी टीम में चयन बीसीसीआई ने शनिवार को अलग-अलग स्क्वॉड घोषित किए। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में शामिल किए गए कई अंडर-19 खिलाड़ियों का नाम चर्चा में हैं, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का नाम भी शामिल है। वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), कार्तिकेय केपी, साहिल पारख,हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान, निखिल कुमार, चेतन शर्मा। चार दिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वॉड सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), आदित्य रावत, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, समर्थ एन, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *