इंडिगो एयरलाइन का सर्वर डाउन:बुकिंग और चेक-इन करने में परेशानी, देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें
इंडिगो एयरलाइन का ऑनलाइन पैसेंजर सर्विस सिस्टम डाउन हो गया है। लोग एयरलाइन के टिकिट्स की ऑनलाइन बुकिंग और चेक-इन नहीं कर पा रहे हैं। एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स की उड़ान और ग्राउंड सर्विसेस भी प्रभावित हुई हैं। इसके चलते देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें देखी गई हैं। एयरलाइन की तरफ से परेशानी के बारे में तो जानकारी दी गई है, लेकिन पैसेंजर्स के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम न हो पाने की वजह से वे घंटों तक एयरपोर्ट्स पर इंतजार कर रहे हैं। इंडिगो ने बताया- सिस्टम स्लोडाउन के चलते परेशानी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने बताया, ‘हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। जल्दी सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी।’ 3 महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर डाउन हुए थे 3 महीने पहले अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले करोड़ों कंप्यूटर ठप पड़ गए थे। इसके कारण दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं थी। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया था। दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। केवल अमेरिका में ही 1100 फ्लाइट रद्द और 1700 डिले हुई थीं। भारत में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई थी। इंडिगो की डोमेस्टिक मार्केट में 62% हिस्सेदारी
डोमेस्टिक मार्केट में इंडिगो की 62% हिस्सेदारी है। वर्तमान में इंडिगो 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिससे 805 इंटरनेशनल सिटीज को सर्विस मिलती है। 300 से ज्यादा विमानों की फ्लीट के साथ एयरलाइन रोजाना 2000 से ज्यादा उड़ानों के जरिए देश के 78 शहरों को जोड़ती है। खबर लगातार अपडेट हो रही है