Entertainment

इंडस्ट्री में कमबैक पर बोलीं हेमा मालिनी:आजकल जो फिल्में बनाते हैं, उनमें मैं फिट नहीं होती, मेरे लिए कुछ अलग बनाना पड़ेगा

Share News

हेमा मालिनी को आखिरी बार साल 2020 में फिल्म शिमला मिर्ची में देखा गया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह आजकल बनने वाली फिल्मों में फिट बैठेंगी या नहीं। आजकल की फिल्मों के लिए फिट नहीं हूं- हेमा हेमा मालिनी से हाल ही में एक पब्लिक आउटिंग के दौरान पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में वापसी करने में इंटरेस्टेड हैं। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘आजकल जो फिल्में बनाते हैं, उनमें मैं फिट नहीं होती हूं। मेरे फिट होने जैसा कुछ बनना पड़ेगा, अलग से।’ हेमा मालिनी इंडस्ट्री में वापसी करेंगी? इस दौरान हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी नजर आईं। ईशा ने हेमा मालिनी के वापस इंडस्ट्री में आने और नया प्रोजेक्ट शुरू करने पर बात की। उनसे पूछा गया, ‘क्या हेमा मालिनी को इंडस्ट्री में वापस आने के लिए कुछ समझाने की जरूरत है?’ जिसके जवाब में ईशा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह कुछ ऐसा चाहती हैं जो उनके लिए ठीक हो।’ साल 1963 में की थी करियर की शुरुआत बता दें, हेमा मालिनी ने साल 1963 में तमिल फिल्म इधु सथियम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर साल 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में शोले, सत्ते पे सत्ता, सीता और गीता, कसौटी, त्रिशूल और महबूबा जैसी कई फिल्मों में काम किया। हेमा को आखिरी बार साल 2020 में फिल्म शिमला मिर्ची में देखा गया था। इसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *