Entertainment

‘इंडस्ट्री जिंदा है, आगे भी बढ़ेगी’:हर दिन बॉलीवुड को खत्म बताने वालों को जॉन अब्राहम का जवाब, बोले- नया करने की आजादी मिलनी चाहिए

Share News

बॉलीवुड में इन दिनों कंटेंट और एक्सपेरिमेंट्स को लेकर काफी बहस हो रही है। हाल ही में रिलीज हुई ‘डिप्लोमैट’ के बाद एक्टर जॉन अब्राहम ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उनका कहना है कि अच्छी फिल्में बन रही हैं, लेकिन इंडस्ट्री को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए और सपोर्ट और आजादी की जरूरत है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड के मौजूदा हालात और सोशल मीडिया पर बढ़ती नेगेटिविटी को लेकर अपनी राय रखी। ‘हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं, लेकिन हमें आजादी भी चाहिए’ बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में जॉन ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री के लिए जो प्यार और अपनापन है, वही मुझे डराता भी है। मुझे बॉलीवुड की चिंता होती है। मैं ये नहीं कहूंगा कि सिर्फ मैं ही कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन हां, कुछ लोग हैं जो बदलाव लाना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक कमर्शियल हीरो हूं। आप मुझे एक बड़े सेटअप में डालिए, मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। लेकिन जब हम कुछ नया करना चाहते हैं, तो हमें उसकी आजादी भी मिलनी चाहिए। हमें अपने आइडियाज को पूरा करने के लिए सपोर्ट और फंडिंग की जरूरत होती है। हर दिन कोई न कोई बॉलीवुड के खत्म होने की भविष्यवाणी करता है, लेकिन सच तो यह है कि हम लगातार अच्छी फिल्में बना रहे हैं और इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है।’ फिल्म ‘डिप्लोमैट’ की बात करें तो यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें जॉन अब्राहम ने एक इंटेंस किरदार निभाया है। बिना ज्यादा प्रमोशन के भी इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। जॉन की परफॉर्मेंस को भी सराहा गया। जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म जॉन अब्राहम जल्द ही ‘तेहरान’ में नजर आएंगे। यह एक इंटेंस जियोपॉलिटिकल थ्रिलर होगी, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर भी होंगी। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *