Sports

इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने चोट की फोटो दिखाईं:बोलीं- पति दीपक हुड्‌डा कपड़े उतारकर पूरी रात पीटता, मोबाइल हैक किया, गाड़ी भी कब्जाई

Share News

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी का पति दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद स्वीटी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में खुद से मारपीट में लगी चोट की तस्वीरें दिखाईं। स्वीटी ने कहा- दीपक कपड़े उतारकर मेरे साथ पूरी रात मारपीट करता था। घर से बाहर निकलने देता था। उसने मेरी गाड़ी भी कब्जाई हुई थी। घंटों तक कमरे में बंद रखता था। कब किससे फोन पर बात करनी है, ये भी वो ही तय करता था। स्वीटी ये यह भी दावा किया कि दीपक के लड़कों के साथ रिलेशन हैं। शादी के एक महीने के बाद मैंने वीडियो देखी तो पता चला। मैं कोर्ट में इसका सबूत दूंगी। स्वीटी बूरा ने ये 3 तस्वीरें दिखाई स्वीटी बूरा की 4 अहम बातें… सोशल मीडिया पर लिखा- अच्छाई या बुराई चुनने से पहली परीक्षा शुरू होती है
रविवार शाम को स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पहले आपके इस दुनिया से संबंधित सारे अरमानों को जलाती है, फिर आपको इस दुनिया के लोगों की असलियत दिखाती है, फिर आपकी अच्छाई के ऊपर बुराई को हावी करवाती है, तुम चुनते किसको हो अच्छाई या बुराई, यही से आपकी उस ईश्वर तक पहुंचने की पहली परीक्षा शुरू हो जाती है।’ दीपक हुड्‌डा से मारपीट का स्वीटी का VIDEO सामने आया था
15 मार्च को स्वीटी और दीपक हिसार के महिला थाने में पहुंचे थे। यहां स्वीटी ने दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। पिछले दिनों मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। सदर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर स्वीटी, उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया था। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी ने कहा था कि दीपक ने उसे फोन में कुछ दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *