इंजीनियरिंग की ऐसी चूकें, जो बनीं जानलेवा: भोपाल में 90 डिग्री का टर्न तो कहीं पुल पर मौत के ब्लाइंड स्पॉट
Share News
देशभर में गलत इंजीनियरिंग और लापरवाह डिजाइनिंग के कारण कई ओवरब्रिज और फ्लाईओवर जानलेवा साबित हो रहे हैं। फिर चाहे वो भोपाल का 90 डिग्री टर्न वाला ब्रिज हो या फिर नागौर जैसे रास्तों पर 70-80 डिग्री के खतरनाक मोड़.