Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड ने WTC पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पछाड़ा:41.1% पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर आया; भारत पहले पायदान पर कायम

Share News

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को मिली इस जीत से इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पछाड़ दिया है। इंग्लैंड की टीम 14 टेस्ट में से 7वीं जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। इंग्लैंड की टीम 41.1% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, श्रीलंकाई टीम 40.00% पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है। इस टेबल में भारतीय टीम 68.5% पॉइंट्स के साथ टॉप पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया (62.5%) दूसरे और न्यूजीलैंड (50.00%) तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड और श्रीलंका को अभी भी इस साइकल में 8 और मैच खेलने हैं। पाकिस्तान सातवें और बांग्लादेश आठवें स्थान पर हैं। इन दोनों के बीच रावलपिंडी में 2 मैचों की सीरीज चल रही हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के जो रूट के 64वें अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेमी स्मिथ 111 और 39 रन की पारियों की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पॉइंट टेबल के टॉप-3 में बदलाव नहीं
इंग्लैंड-श्रीलंका मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेबल में साउथ अफ्रीका छठे, पाकिस्तान 7वें, बांग्लादेश 8वें नंबर और वेस्टइंडीज की टीम 9वें नंबर पर हैं। श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ फाइनल की रेस में बनी हुई है। विनिंग पर्सेंटेज से तय होते हैं लिस्ट
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल जीत प्रतिशत के आधार पर तय होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाना है और फाइनल में प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें खेलती है। WTC 2023-25 साइकल में अभी 14 टेस्ट सीरीज बाकी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी 8 टीमों की 14 सीरीज बाकी हैं। वेस्टइंडीज के इस साइकल में केवल 4 टेस्ट मैच बचें है, और 20 पॉइंट परसेंटेज के साथ वो रेस से बाहर हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *