Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड ने IPL के बाकी मैच कराने का ऑफर दिया:भारत-पाकिस्तान में तनाव के कारण लीग एक सप्ताह के लिए टली, 16 मैच बाकी

Share News

इंग्लैंड अपने देश में IPL-2025 के बाकी बचे हुए मैच होस्ट करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि अगर उनसे BCCI बात करें तो वे IPL की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के मीडिया हाउस डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, ECB के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि वो IPL होस्ट कराकर BCCI की मदद करने के लिए तैयार हैं। IPL एक सप्ताह के लिए टला
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। BCCI ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा। अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। वॉन का BCCI को सुझाव
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने BCCI को सुझाव दिया है कि उनके देश में IPL को पूरा करा लिया जाए। इसके बाद भारत को इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी हो तो भारतीय टीम IPL के बाद वहां टेस्ट सीरीज भी खेल सकती है। अगस्त-सितंबर विंडो में IPL के बाकी मैच संभव
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जाएगा। सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा। इनकी जगह भारत में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं। पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रद्द करना पड़ा था
पकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया था। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था। गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर
PL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं। गुजरात-बेंगलुरु के 3-3 मैच बाकी
टूर्नामेंट रोके जाने तक 4 टीमों के 2-2 मैच बाकी थे। वहीं गुजरात और बेंगलुरु समेत 6 टीमों ने 3-3 मैच नहीं खेले थे। शुक्रवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच लखनऊ में मैच खेला जाना था, लेकिन इससे पहले ही टूर्नामेंट को रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *