Sports

इंग्लैंड ने लगातार दूसरा वनडे 186 रन से जीता:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर आई; हैरी ब्रूक ने फिफ्टी जमाई

Share News

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक हो गई है। इंग्लैंड ने शुक्रवार रात चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। लॉर्ड्स स्टेडियम में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन इंग्लिश टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट पर 312 रन बनाकर कप्तान मिचेल मार्श के फैसले को गलत साबित कर दिया। फिर 313 रन का टारगेट चेज कर रही कंगारू टीम को 126 रन पर ऑलआउट कर दिया। मैच 39-39 ओवर का खेला गया। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 58 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। बेन डकेट की फिफ्टी, सॉल्ट के साथ बैलेंस स्टार्क
इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को बैलेंस स्टार्ट दिया। दोनों ने 48 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यहां फिल सॉल्ट 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने मार्नश लाबुशेन के हाथों कैच कराया। दूसरे ओपनर बेन डकेट ने 62 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली। डकेट-ब्रकू की फिफ्टी पार्टनरशिप, ब्रूक की कप्तानी पारी
48 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद विल जैक्स 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल मार्श ने पवेलियन भेजा। जैक्स के आउट होने के बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे कप्तान हैरी ब्रूक ने 11 चौके और एक छक्के के सहारे 58 बॉल पर 87 रन की पारी खेली। उन्होंने डकेट के साथ 53 बॉल पर 79 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन भेजा। ब्रूक-स्मिथ ने भी फिफ्टी पार्टनरशिप की
डकेट के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 200 पार पहुंचाया। दोनों ने 47 बॉल पर 75 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ (39 रन) को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। लिविंगस्टोन और बेथल ने स्कोर 300 पार कराया
हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल ने इंग्लिश टीम का स्कोर 312 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 42 बॉल पर 71 रनों की साझेदारी की। लिविंगस्टोन ने 27 बॉल पर नाबाद 62 और बेथल ने 19 बॉल पर 12 रन बनाए। एडम जम्पा को 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जम्पा को 2 विकेट मिले, जबकि जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले। यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी… ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदारी
313 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम के ओपनर्स ने 68 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। कप्तान मिचेल मार्श 68 और ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर आउट हुए। फेल रहा मिडिल ऑर्डर, कोई भी बल्लेबाज 15 रन नहीं बना सका
ओपनर्स के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई। ओपनर्स के अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
स्टीव स्मिथ 5, जोश इनिंग्स 8, मार्नश लाबुशेन 4, एलेक्स कैरी 13 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू पॉट को 4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पोट ने 4 विकेट झटके। ब्रायडन कर्सी को 3 विकेट मिले। जोफ्रा आर्चरी ने 2 और आदिल रशीद को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *