Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान:14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका, आयुष म्हात्रे को कप्तानी सौपीं गई

Share News

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने गुरुवार को 16 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस टूर के ल‍िए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है। वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों ने ही IPL के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। वैभव ने एक शतक लगाया
आयुष और वैभव दोनों का ही यह पहला IPLसीजन है। आयुष ने IPL 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए। जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 दर्ज किया गया। वैभव ने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। भारत की इंग्लैंड दौरे के ल‍िए अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह। स्टैंडबाय: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)। वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अबतक 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 100 रन बनाएं हैं, तो वहीं लिस्ट में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। म्हात्रे ने मुंबई के लिए नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड की जगह मुंबई के 17 साल के ओपनर आयुष को टीम में शामिल किया था। म्हात्रे ने मुंबई के लिए नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है। उन्होंने सात लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व भी किया, जिसमें नागालैंड के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 181 था। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 148 रन बनाए थे। म्हात्रे को 2024 में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 3 मैचों में 55 रन बनाए थे। —————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच प्री-व्यू, आज GT vs LSG:सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में लखनऊ जीती थी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 64वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *