Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया विमेंस टीम घोषित:शेफाली-हरलीन ODI स्क्वॉड से बाहर; 28 जून से 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज

Share News

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ने विमेंस टीम की घोषणा कर दी है। 28 जून से दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। दोनों फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उप कप्तान रहेंगी। शेफाली और हरलीन वनडे टीम से बाहर
शेफाली वर्मा को फिर एक बार वनडे टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने घरेलू वनडे टूर्नामेंट के 12 मैच में 941 रन बनाए थे, इसके बावजूद उनकी वापसी नहीं हो सकी। उनके साथ हरलीन देओल को भी वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। दोनों ही प्लेयर्स टी-20 खेलेंगी। वनडे में इनकी जगह प्रतिका रावल और तेजल हसबनिस को मिली। 22 जुलाई तक चलेगी सीरीज
इंडिया और इंग्लैंड विमेंस के बीच 28 जून को पहले टी-20 से सीरीज की शुरुआत होगी। नॉटिंघम में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टीम फिर 1, 4, 9 और 12 जुलाई को बाकी टी-20 खेलेगी। चारों मैच रात 11 बजे शुरू होंगे। 16, 19 और 22 जुलाई को 3 वनडे होंगे। दूसरा मैच दोपहर 3.30 बजे, बाकी वनडे शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटीं दोनों टीमें
इंडिया और इंग्लैंड की टीमें इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं। भारत ने पिछले दिनों श्रीलंका में साउथ अफ्रीका और होम टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली। इंडिया ने श्रीलंका को ही फाइनल हराकर टाइटल जीता था, अब टीम करीब डेढ़ महीने बाद इंग्लैंड में दोनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। मेंस टीम भी इंग्लैंड जाएगी
20 जून से इंडिया की मेंस टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम वहां 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। 2 जुलाई से दूसरा, 10 जुलाई से तीसरा, 23 जुलाई से चौथा और 31 जुलाई से पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। यानी मेंस टीम का चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले विमेंस टीम का दौरा खत्म हो जाएगा। इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
टी-20: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणि, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली साटघरे। वनडे: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणि, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली साटघरे। —————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… रबाडा-एनगिडी समेत 8 IPL प्लेयर्स साउथ अफ्रीका लौटेंगे:WTC फाइनल में शामिल होने के लिए बुलाया गया, 26 मई तक जाना होगा IPL में शामिल साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों को प्ले ऑफ शुरू होने से पहले ही लौटना पड़ सकता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई तक लौटने के लिए कहा है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *