Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया:भारत का इंट्रा-स्कॉयड मैच आज; कुलदीप-जडेजा पर होगी नजर

Share News

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अंतिम तैयारियों में जुट गई है। टीम इंडिया को 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आज से सीनियर टीम बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय इंट्रा-स्कॉयड मैच में भारत ए का सामना करेगी। यह मैच 3 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव नहीं होगा। यह मैच भारत ए की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के बाद हो रहा है। दोनों मैच ड्रॉ हुए थे। भारत एक टीम के लिए सीनियर टीम से 18 में से 7 प्लेयर्स को चुना गया था, जिसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, करूण नायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शार्दूल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्‌डी शामिल थे। कुलदीप -जडेजा पर रहेगी निगाहें
इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर निगाह रहेगी। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा था कि यह मैच भारत की तैयारी की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सामान्य अभ्यास सत्रों से एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करने की क्षमता विकसित करना मुश्किल होता है। इस चार दिवसीय मैच को आधिकारिक तौर पर प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है। क्योंकि इसमें कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है, तो उसे फिर से अपने को साबित करने का मौका मिलता है। इस मैच से भारतीय टीम प्रबंधन को मैच की परिस्थितियों में अपने खिलाड़ियों विशेष कर गेंदबाजों का आकलन करने का अच्छा मौका मिलेगा। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मार्नस लाबुशेन का डाइविंग कैच:कमिंस के 300 विकेट पूरे, साउथ अफ्रीका ने 13 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए; WTC फाइनल के मोमेंट्स लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए। टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *