Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर भारत का 2-1 से कब्जा:तीसरे वनडे में 13 रन से हराया ; क्रांति गौड़ ने 6 विकेट लिया

Share News

भारत ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली। हरमनप्रीत कौर की शानदार 84 गेंदों में 102 रनों की पारी और क्रांति गौड़ की 6/52 की धमाकेदार गेंदबाजी इस जीत की प्रमुख वजह रहीं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की सभी विकेट खोकर 49.5 ओवर में 305 रन ही बना सकी। यह इंग्लैंड का भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे मैच था। भारत को प्रतीका-स्मृति ने दी अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को ओपनर प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की।
रावल ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाए। स्मृति ने 54 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 17 रन की साझेदारी की। देओल ने भी 65 गेंदों पर 45 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर के वनडे में 4000 रन पूरे
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतर ओपनिंग का फायदा उठाते हुए 102 रन की पारी खेली। वह 4000 वनडे रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 13 पारियों के बाद पहली बार अर्धशतक जड़ा और फिर 84 गेंदों में सातवीं वनडे सेंचुरी पूरी की। वहीं, हरमनप्रीत को 22 रन पर एक जीवनदान भी मिला, जब लॉरेन फाइलर की गेंद पर इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया, जबकि रीप्ले में वह आउट दिख रही थीं। अंत में, हरमनप्रीत ने ड्राइव खेलते हुए नैट सिवर-ब्रंट को कैच दे दिया। हरमप्रीत ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। रोड्रिक्स ने 45 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा ऋचा घोष ने 18 गेंदों में नाबाद 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 120 रन जोड़कर 318 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से सोफी ने दिए सिर्फ 28 रन
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 1/28 के साथ सबसे किफायती गेंदबाजी की। जबकि लॉरेन बेल ने 82, लॉरेन फिलर ने 64, चार्ली डीन ने 69 रन और लिन्से स्मिथ ने 74 रन दिए। सभी को 1-1 विकेट मिले। क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी
319 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ के सामने विवश नजर आई। 21 साल की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अपने पांचवें वनडे में 6/52 की शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को सस्ते में पवेलियन भेजा। टैमी ब्यूमॉन्ट को उन्होंने शानदार इनस्विंगर पर बोल्ड किया, जबकि एमी जोन्स को दीप्ति शर्मा ने शॉर्ट थर्ड पर शानदार एक हाथ से कैच लेकर आउट किया। इंग्लैंड पावरप्ले के अंत में 22/2 पर सिमट गया था। नैट सिवर-ब्रंट और एमा लैब ने टीम की कराई वापसी, दोनों के बीच 162 रन की साझेदारी
नैट सिवर-ब्रंट (98) और एमा लैम्ब (68) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को वापसी दिलाई। लेकिन 31वें ओवर में श्री चारानी ने लैम्ब को स्वीप शॉट पर बोल्ड कर भारत को फिर से खेल में ला दिया। दीप्ति शर्मा ने सिवर-ब्रंट को 98 पर विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच आउट करवाया, जिन्होंने DRS की मांग की और अल्ट्राएज ने ग्लव्स से गेंद के संपर्क की पुष्टि की। इसके बाद सोफिया डंकली रन-आउट हुईं, और क्रांति ने लगातार दो गेंदों पर एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और लॉरेन फाइलर को आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की। अंत में, उन्होंने लॉरेन बेल को हरमनप्रीत के हाथों कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को आखिरी गेंद से पहले समेट दिया। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… स्लेजिंग विवाद पर गिल बोले-इंग्लैंड 90 सेकंड देरी से आई:स्टोक्स ने कहा- अगर किसी ने स्लेजिंग की, तो हम पीछे नहीं हटेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच का स्लेजिंग विवाद थमाने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- ‘हमारी टीम जानबूझकर स्लेजिंग की शुरुआत नहीं करेगी, लेकिन अगर विपक्षी टीम आक्रामक व्यवहार करती है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।’ पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *