Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

इंग्लैंड के उपकप्तान बोले:भारतीय टीम में टैलेंट की कमी नहीं; विराट कोहली की चमक मिस करेंगे 16 साल से जीत का इंतजार

Share News

इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान ओली पोप का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में काफी टैलेंट है, लेकिन उसे विराट कोहली की कमी खेलेगी। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड दौरे पर है, उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। भारत ने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने IPL के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ओली पोप ने ‘टॉकस्पोर्ट’ क्रिकेट से कहा कि भारत की टीम युवा है लेकिन इनके खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट है। उनके पास बहुत से युवा और अच्छे खिलाड़ी हैं। कप्तान शुभमन गिल शानदार हैं। लेकिन उन्हें स्लिप में खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी। पोप ने यह भी कहा, ‘भारतीय टीम के पास कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं। वे आत्मविश्वास से भरे होंगे। हमारे खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार हैं.’ एशेज ट्रॉफी से पहले भारत के साथ सीरीज महत्वपूर्ण
ओली पोप ने कहा कि एशेज ट्रॉफी से पहले भारत के साथ यह सीरीज हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। पिछली गर्मियों में हम वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेले थे। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है
भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत को इंग्लैंड में 2011, 2014 और 2018 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2021-22 की सीरीज ड्रॉ रही थी। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स स्टेडियम में टॉप विदेशी स्कोरर:इंग्लैंड में 18वीं फिफ्टी लगाई, वेरियन का एक हाथ से डाइविंग कैच; WTC फाइनल के मोमेंट-रिकॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 40 रन बना लिए। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *