इंग्लिश गेंदबाज को भारत का वीजा में मिलने में देरी:इंग्लैंड का टीम का दौरा 22 जनवरी से, कोलकाता में पहला टी-20 मैच
इंग्लैंड के गेंदबाज साकिब महमूद को भारत में होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अभी तक वीजा नहीं मिल पाया है। इंग्लैंड टीम का भारतीय दौरा 22 जनवरी से शुरू होना है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद का पासपोर्ट अभी भारतीय दूतावास में है और इसी वजह से उन्हें वीजा मिलने में देरी हो रही है। यूएई में टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नहीं कर पा रहे हैं प्रैक्टिस
पासपोर्ट भारतीय दूतावास में जमा होने की वजह से ECB ने महमूद की यूएई जाने वाली प्लाइट को रद्द कर दिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि महमूद को पिछले गुरुवार को अबू धाबी के लिए रवाना होना था, लेकिन वीजा न मिलने के कारण वह यात्रा नहीं कर सके।
जबकि इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज अबू धाबी में जिमी एंडरसन की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं, महमूद इंग्लैंड में ठंडे मौसम के कारण आउटडोर अभ्यास भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी तैयारियों पर असर पड़ रहा है।
5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है
इस दौरे पर इंग्लिश टीम को 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का पहला टी-20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेलना है। इसके बाद चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में टी-20 मुकाबले खेलने हैं। टी-20 सीरीज के बाद फरवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
साकिब ने इंग्लैंड के लिए 29 मैच खेले हैं
साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट में 29 मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंडिया ओपन बैडमिंटन- सिंधु और सात्विक-चिराग दूसरे राउंड में:5वीं सीड ली शिफेंग पहला मैच हारकर बाहर; किरण जॉर्ज ने उलटफेर किया इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में भारत की पीवी सिंधु को जीत मिली है। उन्होंने चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को सीधे गेम में हराया। दूसरी ओर लेट एंट्री लेने वालीं भारत की ही किरण जॉर्ज ने जापान की युशी तनाका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें…