Wednesday, April 16, 2025
Sports

इंग्लिश कप्तान पर रंगभेद मामले में 1000 यूरो का जुर्माना:​​​​​​​महिला क्रिकेटर की 12 साल पुरानी ब्लैकफेस फोटो वायरल; बोलीं- मुझे दुख है

Share News

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट पर एक हजार यूरो (करीब 92 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है। नाइट पर यह जुर्माना 12 साल पुरानी एक फोटो फिर से वायरल होने के कारण लगाया गया है। 33 साल की हीथर 2012 में स्पोर्ट्स स्टार वाली किटी पार्टी में ब्लैकफेस के साथ फैंसी ड्रेस में नजर आई थीं। फोटो 12 साल पुरानी है, जो दोबारा वायरल हो रही है। इस पर उन्हें फटकार लगाई गई है।
हालांकि, इंग्लिश कप्तान ने एक बयान जारीकर माफी मांगी है। उन्हें अगले महीने UAE में होने जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है। क्रिकेट रेग्युलेटर ने X पोस्ट के जरिए नाइट पर फाइन लगाया नाइट ने कहा- लंबे समय तक इसका पछतावा रहा
इस मामले में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को हीथर नाइट का स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें नाइट ने कहा- जो गलती मैंने 12 साल पहले की थी, उसके लिए मुझे दुख है। यह गलत था और लंबे समय तक मुझे इसका पछतावा रहा। तब मैं अपने एक्ट के परिणामों के बारे उतनी शिक्षित नहीं थी, जितना कि अब हो गई हूँ। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।’ हीथर ने कहा- मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन अब मैं खेलों में समानता को बढ़ाने के लिए अपने सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए कमिटेट हूं। मुझे तय करना है कि कम अवसर वाले समूह को खेल में बराबर मौका मिले। ECB ने इस पोस्ट के जरिए नाइट का बयान जारी किया… अनुशासन आयोग ने नस्लवादी और भेदभावपूर्ण माना
क्रिकेट अनुशासन आयोग के जज टीम ओगोरमैन ने हीथर के एक्ट को नस्लवादी और भेदभावपूर्ण माना, लेकिन यह भी कहा कि उसके ऐसा करने के पीछे नाइट का कोई इरादा नहीं था। जब उन्होंने ब्लैकफेस (अश्वेत लोगों के प्रति भेदभाव आचरण) किया था, तब वे महज 21 साल की थीं। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पहला मैच बांग्लादेश से
नाइट 3 अक्टूबर से UAE में शुरू होने जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगी। इंग्लैंड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *