आसिम रियाज ने रियलिटी शो बैटलग्राउंड को कहा स्क्रिप्टेड:निकाले जाने पर बोले- मैंने लात मारी, रुबीना से झगड़े के बाद रोकनी पड़ी थी शूटिंग
रियलिटी शो बैटलग्राउंड से निकाले जाने की खबरों के बीच आसिम रियाज ने शो को स्क्रिप्टेड बताया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच जोरदार झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मेकर्स को शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ी। तब से ही खबरें हैं कि आसिम को शो से निकाल दिया गया है। हालांकि अब आसिम की मानें तो उन्हें शो से नहीं निकाला गया, बल्कि उन्होंने खुद शो को लात मारी है। हाल ही में आसिम रियाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, पेड मीडिया की रीढ़ की हड्डी नहीं सिर्फ रेट कार्ड होता है। वो वही प्रिंट करते हैं, जो उनसे बोला जाता है। मैं तब ही जाता हूं, जब मैं फैसला करता हूं। चिल्लाते रहिए कि निकाल दिया गया। मैं स्क्रिप्ट को लात मारी और गेम पलट दिया। अगली हैडलाइन क्या होगी, इसे भी शामिल करिए। इसके अलावा आसिम रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- स्क्रिप्टेड। साथ ही उन्होंने इसके साथ मिडिल फिंगर वाला इमोजी भी डाला है। क्या है पूरा मामला? 16 अप्रैल को रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक का झगड़ा हुआ था। रुबीना दिलैक बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आसिम उनसे भी उलझ गए। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर पर्सनल कमेंट किए, जिससे झगड़ा काफी बढ़ गया। सेट का माहौल बिगड़ने पर मेकर्स को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। झगड़े के बाद सभी सेट छोड़कर अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए। सूत्रों के अनुसार, आसिम ने गुस्से में मेकर्स से शो छोड़ने की जिद की। उन्हें समझाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वो नहीं माने। रिपोर्ट्स की मानें तो अब भी मेकर्स चाहते हैं कि आसिम शो से जुड़े रहें। हालांकि आसिम की पोस्ट से साफ है कि वो शो में नजर नहीं आएंगे। p>रोहित शेट्टी से झगड़ा करने पर खतरों के खिलाड़ी से निकाले गए बताते चलें कि बीते साल आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। आसिम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन उन्हें बीच शो से ही निकाल दिया गया था। बता दें कि शो की शूटिंग रोमानिया में हुई थे। एक स्टंट शो के बाद आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। जब शो के होस्ट आसिम को काबू करने पहुंचे तो वो रोहित से भी झगड़ पड़े। बुरा बर्ताव करने पर आसिम को शो से निकाल दिया गया था। आसिम रियाज को बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी। शो में उनका और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जबकि आसिम रियाज रनर-अप रहे थे। इसके बाद वो कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं।