Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

आशिका भाटिया के पिता राकेश का निधन:भावुक होकर लिखा- मुझे माफ कर दीजिए पापा, कभी कोर्ट तक गया था पारिवारिक मुद्दा

Share News

सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आशिका भाटिया के पिता राकेश का निधन हो चुका है। 25 नवंबर को हुई पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पिता के लिए की गई पोस्ट में आशिका ने भावुक अंदाज में उनसे माफी मांगी है। आशिका ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा, मुझे माफ कर दीजिए, आपकी आत्मा को शांति मिले। फिलहाल राजेश भाटिया की मौत का सही कारण सामने नहीं आ सका है। कोर्ट तक पहुंचा था पेरेंट्स का झगड़ा आशिका के पिता राजेश गुजरात के सूरत शहर के एक लोकल बिजनेसमैन थे। जबकि उनकी मां मीनू भाटिया सैलून चलाती थीं। आशिका कम उम्र की ही थीं, जब उनके मां-बाप का तलाक हो गया था। पेरेंट्स के अलग होने के बाद आशिका और उनके छोटे भाई देव भाटिया की कस्टडी मां को मिली थी, लेकिन वो अक्सर अपने पिता से मिलती रहती थीं। तलाक के बाद आशिका की मां मीनू ने बच्चों के लिए गुजारा भत्ता की मांग करते हुए केस दर्ज किया था। एक सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था कि राकेश उनका शोषण करते थे, जिसके चलते उन्होंने तलाक लिया है। वहीं राकेश के आरोप थे कि मीनू लग्जरी जिंदगी के लिए भत्ते की मांग कर रही हैं, जबकि वो खुद सैलून चलाती हैं और उन्हें आर्थिक दिक्कतें नहीं हैं। कोर्ट ने ये कहते हुए राकेश के पक्ष में फैसला सुनाया कि आशिका खुद एक्टिंग से कमाई करती हैं, जबकि मीनू का अपना सैलून है। बताते चलें कि आशिका भाटिया ने महज 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो मीरा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो का हिस्सा रही हैं। साल 2015 में वो फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान की बहन का रोल प्ले किया था। आशिका रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। आशिका की जिंदगी हमेशा से चर्चा में रही हैं। अपने टिकटॉक वीडियो से आशिका ने देशभर में पहचान बनाई थी। इस दौरान उनका म्यूजिकली स्टार सात्विक से रिलेशनशिप था। हालांकि 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आशिका का नाम रोश गुप्ता से जुड़ा था, हालांकि दोनों 2021 में अलग हो गए थे। आशिका भाटिया अपनी वेट लॉस जर्नी के चलते भी चर्चा में रह चुकी हैं। एक समय में एक्ट्रेस ने 12 किलो वजन कम कर हर किसी का ध्यान खींच लिया था। एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *