Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Jobs

आवेदन फार्म करें विड्रो, कल लास्ट डेट, अन्यथा कार्रवाई:जानिए-RPSC ने किन 10 वैकेंसी में कैंडिडेट्स को दिया है मौका

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई वैकेंसी में बिना योग्यता आवेदन फार्म भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोग ऐसे कैंडिडेट्स को परीक्षा से डिबार करने, मुकदमा दर्ज कराने व भ्रमित कर फार्म भरने वाले ई-मित्र संचालकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। दस वैकेंसी में आवेदन फार्म का विड्रो का ऐसे कैंडिडेट्स को मौका दिया है और कल लास्ट डेट है। आयोग की आईटी शाखा द्वारा विभिन्न भर्तियों के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की रेंडम जांच निरंतर की जा रही है। इसके लिए विभिन्न नवाचारों के साथ विशेष सॉफ्टवेयर एवं एआई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। आयोग का मानना है कि किसी भी पद पर भर्ती विज्ञापन के संबंध में वांछित योग्यता धारित नहीं होने के बावजूद आवेदन करने से आयोग के श्रम, समय एवं संसाधनों का अपव्यय होता है। आवेदन पत्र में दिए गए असत्य वचन पत्र के लिए भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। भर्ती नाम, विज्ञापन दिनांक, पदों की संख्या… ऐसे करें आवेदन विड्रो यहां करें कॉन्टेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *