Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Sports

आर. अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया:बोले- यह खेल को दिलचस्प बनाता है; नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली

Share News

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह नियम खेल को दिलचस्प बनाता है। इससे नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली है। अगर इसे समाप्त किया जाएगा तो एक दिलचस्पी भी समाप्त हो जाएगी। 37 साल के अश्विन ने क्रिस श्रीकांत के यूट्यूब शो ‘चीकी चीका’ में इस नियम पर बात की। IPL-2024 के दौरान खिलाड़ियों और कोचों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की खूब आलोचना की थी। इनमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। अश्विन की सोच इन दोनों से अलग है। अश्विन की मुख्य बातें- क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
यह नियम मैच के दौरान किसी भी समय रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान पर उतारने की अनुमति देता है। यानी कि कप्तान मैच की परिस्थिति के अनुसार किसी भी खिलाड़ी की जगह दूसरे को मैदान पर भेज सकता है। अश्विन राइट टु मैच के पक्ष में नहीं
अश्विन इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में ‘राइट टू मैच’ विकल्प के पक्ष में नहीं हैं। इस नियम पर उन्होंने कहा, ‘अगर किसी फ्रैंचाइजी को लगता है कि कोई खिलाड़ी उनके शीर्ष चार या पांच में नहीं है कि उन्हें रिटेन किया जाए तो नीलामी के दौरान उनको यह हक भी नहीं होता कि खिलाड़ी के खरीदे जाने के बाद वे अचानक से बीच में आ जाएं। यह विकल्प खिलाड़ियों को मिलना चाहिए कि क्या वे चाहते हैं कि राइट टु मैच का प्रयोग उन पर किया जाए या नहीं।’ इम्पैक्ट प्लेयर नियम से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए… विराट कोहली इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं विराट कोहली का मानना है कि वह इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि यह नियम गेम का बैलेंस बिगाड़ रहा है। RCB के बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें चिंता है कि अब बॉलिंग और बैटिंग के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलती, मैच रोमांचक नहीं होते क्योंकि गेंदबाज को पता होता है कि हर गेंद पर चौका लगेगा। वहीं, बल्लेबाजों से ज्यादा स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की जाने की अपेक्षा होती है। पूरी खबर इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ऐरन फिंच​​​​​​​ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता। इस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सका। पूरी खबर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फेवर में नहीं भारतीय कप्तान​​​​​​​ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खंडन किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसी तरह की उनकी मीटिंग चीफ कोच और चीफ सिलेक्टर के साथ हुई है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कई मुद्दों पर बात की। रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर जहां पर विचार रखे, वहीं दिनेश कार्तिक और धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ भी की। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *