Wednesday, April 30, 2025
Entertainment

आर्यन खान का शूटिंग सेट से वीडियो वायरल:क्रू को सीन समझाते हुए दिखे, साल के लास्ट में रिलीज होगी वेब सीरीज ‘स्टारडम’

Share News

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्यन की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आर्यन क्रू को सीन समझाते हुए नजर आ रहे हैं। साल के लास्ट में रिलीज होगी सीरीज शाहरुख खान के फैन क्लब ने आर्यन की ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। वीडियो के कैप्शन में लिखा- वेब सीरीज इस साल के लास्ट में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। वीडियो में आर्यन खान अपने खुद के फैशन ब्रांड D,YavolX की टी-शर्ट और बेज ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने की थी अनाउंस नेटफ्लिक्स ने अपने लॉस एंजेलिस के इवेंट में इस सीरीज और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की थी। इस इवेंट में नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने सीरीज की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि ये सीरीज फिल्म इंडस्ट्री पर सेट है और इस सीरीज में एक आउटसाइडर का स्ट्रगल भी देखने को मिलेगा, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस और मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है। वेब सीरीज की अनाउंसमेंट नवंबर 2024 में हुई थी। शाहरुख खान ने पोस्ट कर दी थी जानकारी शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘ये एक खास दिन है क्योंकि हम एक नई कहानी दर्शकों के सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा रेड चिलीज के लिए ये बेहद खास दिन है क्योंकि आर्यन अपना नया सफर शुरू करने वाले हैं। उनकी नई वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी। शाहरुख ने कहा आर्यन आगे बढ़ो और लोगों को एंटरटेन करो। उन्होंने कहा याद रखना शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है। 6 एपिसोड की सीरीज, बड़े कलाकार शामिल बता दें, यह सीरीज छह-एपिसोड की होगी। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और बॉबी देओल का कैमियो होगा। आर्यन ने पिछले साल मई में अपनी सीरीज की शूटिंग पूरी की थी और अब यह इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *