Saturday, April 19, 2025
Latest:
Sports

आर्यना सबालेंका ने पहली बार मियामी ओपन जीता:अमेरिकी जेसिका पेगुला को हराया, 9 करोड़ की प्राइज मनी मिली

Share News

बेलारूस की पहली सीड टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने शनिवार को अपना पहला मियामी ओपन टाइटल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में चौथी सीड अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 7-5, 6-2 से हराया। जीतने पर आर्यना को 9.4 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली। आखरी बार आर्यना ने 2024 यूएस ओपन फाइनल में पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया था। वहीं उन्होंने 28 मार्च 2025 को हुए मियामी ओपन सेमीफाइनल मुकाबले में इटली की जस्मिन पाओलीनी को 6-2,6-2 से हराया था। इस साल 6 इवेंट में से 1 ही जीत पाई सबालेंका
आर्याना सबालेंका इस साल 6 में से 4 इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि मियामी ओपन से पहले वो केवल ब्रिस्बेन में ही जीत पाई थी। उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 2 साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीती थीं
सबालेंका ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। जिसके बाद वो दो महीने तक वर्ल्ड नंबर 1 पर रहीं। उन्होंने उस साल इंटरनेशनल टेनिस एसोसिएशन का वर्ल्ड चैंपियन का अवॉर्ड भी जीता था। 2024 में उन्होंने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता और एक अमेरिकी ओपन जीता और साल वर्ल्ड नंबर 1 रहते हुए खत्म किया। मेंस में नोवाक जोकोविच फाइनल में पहुंचे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 29 मार्च को मियामी ओपन के मेंस सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 6-3 से हरा दिया। अब जोकोविच रविवार रात 12:30 बजे फाइनल मैच में चेक रिपब्लिक के जैकब मेनसिक से भिड़ेंगे। जैकब मेनसिक की वर्ल्ड रैंकिंग 54 है। ———————————————– स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े- DC Vc SRH फैंटेसी-11:ट्रैविस हेड हैदराबाद के टॉप स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान; फाफ को उप कप्तान बना सकते हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का दसवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदाबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्नम में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *