Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

आर्मी चीफ मुनीर ने फील्ड मार्शल बनने पर डिनर दिया:पीएम शहबाज और राष्ट्रपति जरदारी पहुंचे; PAK पीएम आज से चार देशों के दौरे पर

Share News

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने फील्ड मार्शल का पद मिलने के बाद शनिवार रात डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पीएम शहबाज शरीफ भी शामिल हुए। पीपुल्स पार्टी के लीडर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी डिनर में शामिल होने पहुंचे। मुनीर ने भारत के साथ संघर्ष के दौरान तेजी से फैसले लेने के लिए पाकिस्तान की पॉलिटिकल लीडरशिप को शुक्रिया कहा है। डिनर में पाकिस्तान की सीनेट के अध्यक्ष, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक दलों के सीनियर लीडर शामिल थे। आज 4 देशों के दौरे रवाना होंगे पीएम शहबाज प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज से तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान देशों के दौरे पर जाएंगे। यहां पर भारत के साथ हुए तनाव को लेकर पाकिस्तान के पक्ष रखेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही शरीफ 29-30 मई को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में ग्लेशियर्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे। पाकिस्तान डायमर भाषा बांध पर तेजी से काम कर रहा पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री अहसान इकबाल ने शनिवार को कहा कि सरकार जल्द से जल्द डायमर भाषा बांध समेत अन्य प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की कोशिश करेगी। यह डैम खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के पास सिंधु नदी पर चिलास में बन रहा है। इसमें चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद सिंधु नदी समझौते को स्थिगित कर दिया था। पाकिस्तान की 80% जनता इसी नदी पर निर्भर है। ————————- पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला:नहर परियोजना के विरोध में भीड़ ने लाठियां चलाईं; 4 दिन पहले मंत्री का घर जलाया पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर 23 मई को भीड़ ने हमला कर दिया। इसका वीडियो शनिवार, 24 मई को सामने आया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *