आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भारतीय टीम को तीन मेडल:मेन्स कंपाउंड टीम ने गोल्ड और विमेंस ने सिल्वर जीता; मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल
शंघाई में चल रहे आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में भारतीय तीरंदाजों ने टीम इवेंट में तीन मेडल जीते हैं। कंपाउंड इवेंट में भारतीय मेन्स टीम ने गोल्ड और विमेंस टीम ने सिल्वर मेडल जीते हैं। वहीं मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मेन्स टीम ने मैक्सिको को हरा कर जीता गोल्ड
मेन्स टीम ने कंपाउंड राउंड के फाइनल में मैक्सिको को 232-228 से हराया। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और ऋषभ यादव शामिल थे। भारत ने पहले गेम में 59 अंक बनाकर 2 अंकों की बढ़त हासिल की, जबकि मैक्सिको ने 57 अंक बनाए। दूसरे गेम में मैक्सिको ने 58 अंक बनाकर वापसी की, जबकि भारत ने 56 अंक बनाकर मैच को 115-115 से बराबर कर दिया। तीसरे गेम में भारत ने 58 अंक बनाकर बढ़त हासिल की, जबकि मैक्सिको ने 57 अंक बनाए, जिससे भारत को 173-172 की मामूली बढ़त मिल गई। भारतीय तिकड़ी ने अंतिम गेम में शानदार 59 अंक लेकर गोल्ड जीता, जबकि मैक्सिको केवल 56 अंक ही बना सका। विमेंस टीम को फाइनल में मैक्सिको टीम से हार का सामना करना पड़ा
वहीं विमेंस टीम को फाइनल में मैक्सिको टीम से 231-234 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारतीय विमेंस टीम में ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा धामनगांवकर और चिकिथा तानिपार्थी शामिल थी।
अभिषेक और मधुरा ने मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
अभिषेक वर्मा और मधुरा धामनगांवक की मिक्सड टीम ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मलेशिया को हराकर बॉन्ज मेडल जीता। 24 वर्षीय मधुरा, जिन्होंने पहले कभी विश्व कप पदक नहीं जीता था, तीन साल बाद वापसी करते हुए प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग ले रही हैं। उनकी आखिरी उपस्थिति मेडेलिन में 2022 आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज- 4 में थी। ________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई:BCCI ने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा; 123 टेस्ट में जड़े हैं 30 शतक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दे दी है। हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। इससे पहले गुरुवार को रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। पूरी खबर