Business

आरबीआई ने जनवरी में 3 टन सोना खरीदा:गोल्ड रिजर्व 879 टन पर पहुंचा, अस्थिर माहौल और रुपए में कमजोरी के बीच बढ़ी खरीदारी

Share News

अस्थिर माहौल और रुपए में कमजोरी के बीच रिजर्व बैंक ने जनवरी में 2.8 टन सोना खरीदा। बीते साल भी आरबीआई ने 72.6 टन सोना खरीदा था। इसके चलते केंद्रीय बैंक के कुल विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 11.3% हो गई है, जो एक साल पहले 7.7% थी। आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी के आखिर तक देश का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 879 टन हो गया। पिछले साल के मुकाबले यह 8% ज्यादा है। 2 फरवरी, 2024 को देश का गोल्ड रिजर्व 812.33 टन था। दिलचस्प है कि 2024 में रिजर्व बैंक ने लगातार सातवें साल गोल्ड रिजर्व बढ़ाया था। इस बीच चीन ने जनवरी में लगातार तीसरे महीने सोने की खरीदारी की। तीन कारणों से सोना खरीद रहे केंद्रीय बैंक 1 जनवरी से अब तक सोना 10,194 रुपए महंगा हुआ
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक (24 फरवरी) 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 10,194 रुपए बढ़कर 86,356 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,227 रुपए बढ़कर 96,244 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे भी गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *