Monday, January 20, 2025
Latest:
Jobs

आरओ-ईओ एग्जाम 23 मार्च को, RPSC ने दिया मौका:कैंडिडेट्स नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर के अलावा कर सकेंगे करक्शन

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का फिर से आयोजन 23 मार्च 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 21 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति 10 जनवरी 2025 के क्रम में अभ्यर्थियों को निशुल्क संशोधन करने का अवसर दिया गया था। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में निशुल्क संशोधन नहीं किया है, उक्त अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन में 500 रुपए का शुल्क जमा करवाते हुए संशोधन कर सकते हैं। सीनियर टीचर की मॉडल ANSWER-KEY पर दर्ज करा सकते आपत्ति:आज लास्ट डेट, कैंडिडेट्स के लिए रात 12 बजे तक का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *