Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

आरएएस-2024 फार्म विड्रो व करक्शन के लिए करें अप्लाई:RPSC ने दिया अवसर, 11 दिसम्बर तक कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस 2024 में भी अपात्र अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से पहले ही अपना आवेदन वापस लेने का अवसर दिया है। यदि बाद में इसका पता लगा तो आयोग कानूनी कार्रवाई और आगामी परीक्षाओं से डीबार करने की कार्रवाई कर सकता है। इस संबंध में आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है। ऐसे में आयोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से ही यह जानकारी लेने का प्रयास कर रहा है कि कितने अभ्यर्थी हैं जिन्होंने निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव नहीं होने के बावजूद आरएएस 2024 के लिए आवेदन कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थियों को 5 से 11 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन विड्रा करने का अवसर दिया है। आवेदन में संशोधन भी कर सकेंगे अभ्यर्थी आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी में करवाया जाना प्रस्तावित है। विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्मतिथि और लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। संशोधन अवधि भी 5 से 11 दिसंबर रहेगी। 500 का शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग द्वारा अभी केवल प्रारंभिक परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है। वो भी फरवरी में होगी। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद आयोग करीब 3 तीन महीने बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन करता है। ऐसे में मई-जून में आयोग मुख्य परीक्षा कराता है, तो तैयारी के लिए 6 से 7 महीने का समय मिल सकता है। सिलेबस और मुख्य परीक्षा की स्कीम जारी की मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा स्कीम बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दी गई। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा ली जाने वाली मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2024 के नाम से उपलब्ध है। सिलेबस हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अलग-अलग दिया गया है। सिलेबस जानने के लिए करें क्लिक स्कीम जानने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *