आयुर्वेद विभाग 17 से 20 तक करेगा डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन:1506 कैंडिडेट्स को जोधपुर बुलाया; 740 पदों पर 7186 ने किए थे आवेदन
आयुर्वेद विभाग की ओर से निकाली गई जूनियर नर्स व कम्पांउडर की 740 पदों पर भर्ती के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 17 से 20 फरवरी तक होगा। इन पदों के लिए कुल 7186 आवेदन आए थे। इनमें से 1506 को बुलाया गया है। आयुर्वेद विभाग के डायरेक्टर डॉ. आनन्द शर्मा ने बताया- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर प्रशासन की ओर से वेरीफिकेशन के लिए दस अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। कैंडिडेट्स अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे। चार दिन तक अलग-अलग चरणों में डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन होगा। बता दें कि निदेशालय ने 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर 16 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू किए और इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी थी। अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक पढें ये खबर भी… आजाद पार्क में आरोग्य मेला कल से:आयुर्वेदिक औषधी और जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी लगेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे राजस्थान सरकार के आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का आयोजन 14 फरवरी से 17 फरवरी तक आजाद पार्क में किया जाएगा। मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक लगेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक