आयुर्वेद भी मानता है पुदीना का लोहा! पत्ती-पत्ती में छुपा सेहत का राज, जानें..
औषधीय पौधों में पुदीना पत्ती भी बहुत गुणकारी होती है. पुदीना पत्ती का उपयोग खासतौर पर चटनी बनाकर और शर्बत के रूप में किया जाता है. पुदीना की चटनी को बहुत से लोग बड़े चाव से स्वाद लेकर खाते हैं. लेकिन इसके फायदे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आइए, आज हम आपको इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताते हैं. (रिपोर्ट: लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा)