आयुर्वेद का खजाना है ये जगंली पौधा, दांतों से लेकर घाव तक सबका इलाज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में आपको सड़क किनारे जटजीरा का पौधा आसानी से मिल जाएगा. आयुर्वेद में इसे अपामार्ग या चिरचिटा के नाम से जाना जाता है। यह साधारण दिखने वाला पौधा शरीर की कई बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, इसका सबसे उपयोगी हिस्सा इसकी जड़ होती है, जो खास तौर पर दांतों की समस्याओं के लिए रामबाण मानी जाती है.