आमिर खान पर किया था चिम्पैंजी ने हमला:अजय देवगन ने सुनाया इश्क फिल्म के सेट का किस्सा, कहा- आमिर लड़कियों की तरह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे
हाल ही में आमिर खान और अजय देवगन अपकमिंग फिल्म तेरा यार हूं मैं के मुहुर्त में क्लैप देने पहुंचे थे। आमिर और अजय साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म इश्क में साथ नजर आ चुके हैं। इवेंट के दौरान अजय-आमिर ने इश्क फिल्म के सेट का वो मजेदार किस्सा शेयर किया है, जब एक चिम्पैंजी ने उन पर हमला कर दिया था। मुहुर्त में आमिर ने अजय से कहा, क्या तुम्हें याद है कि तुमने मुझे चिम्पैंजी से बचाया था। एक सीक्वेंस में चिम्पैंजी था उसने मुझ पर हमला कर दिया था। इस पर अजय ने उन्हें टोकते हुए कहा, उसमें मस्ती आमिर की ही थी। आमिर ने इस बात का विरोध किया, तो अजय ने कहा, उस पर स्प्रे कौन मार रहा था? उसके बाद बचाओ-बचाओ, लड़कियों की तरह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। आगे आमिर ने कहा है कि चिम्पैंजी का हमला होने के बाद अजय देवगन ने उन्हें बचाया था। आमिर ने कहा, इसने मुझे बचाया, मुझे चलती गाड़ी से खींचकर निकाला। एक्शन-वेक्शन किया। आमिर खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं अजय देवगन इवेंट में आमिर ने कहा, मुझे अजय से मिलकर बहुत खुशी मिलती है। हम ज्यादा मिलते नहीं हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं बहुत गर्मजोशी, प्यार और फिक्र से मिलते हैं। अजय मुझे बहुत पसंद हैं। इस पर अजय ने कहा है, मैं कह ही रहा था कि फिल्म इश्क के सेट पर हमने बहुत मस्ती की थी। हमें एक और करनी चाहिए। बता दें कि आमिर खान और अजय देवगन साल 1997 की कॉमेडी रोमांस फिल्म इश्क में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म में जूही चावला और काजोल भी अहम किरदारों में थीं। इस फिल्म के एक सीक्वेंस को चिम्पैंजी के साथ शूट किया गया था। कॉमेडी सीन के अनुसार, अजय देवगन और आमिर की कार का ब्रेक फेल हो जाता है। इस दौरान एक एक्सीडेंट में चिम्पैंजी उनकी कार में आ जाता है। अजय कार चला रहे थे, जबकि चिम्पैंजी फ्रंटसीट में और आमिर पिछली सीट में थे। …………………………………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- अजय देवगन बोले- कार में हमेशा हॉकी स्टिक रखता था:कई लोगों के साथ मारपीट भी हुई, लेकिन अब मैं शांत हो गया हूं एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने अपने पुराने दिनों को याद किया। अजय देवगन ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें बहुत गुस्सा आता था, लेकिन अब वह शांत हो गए हैं। पूरी खबर पढ़िए…